Australia cricket coach Darren Lehmann cries after stepping down | वनइंडिया हिन्दी

2018-03-30 23

An emotional Australian cricket coach Darren Lehmann declared that he will be stepping down after this week's test match against South Africa due to the abuse which he and his family received over ball-tampering scandal that has rocked the sport. He conceded that he should take some blame for the aggressive culture that has developed in the Australian team during his time as coach.

बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डेरन लेहमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने डेरेन लेहमन की इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच बतौर कोच लेहमन का आखिरी मैच होगा। इससे पहले बॉल टेम्परिंग के आरोप में एक साल के लिए बैन किए गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ मीडिया के सामने अपने दर्द को बयां करते-करते जोर-जोर से रो पड़े। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन केमरून बेनक्रॉफ्ट को बॉल टेम्परिंग करते पकड़ा गया था। जिसके बाद स्मिथ ने बतौर कप्तान स्वीकार किया था कि ये बॉल टेम्परिंग प्लानिंग के तहत की गई और उन्हें इस बात की जानकारी थी।